Lakshya Lalwani Movie Kill Did Wonders Without Any Big Star Earned More Abroad Than In India Details Inside – Entertainment News: Amar Ujala

0
64


बिना किसी बड़े सितारे और बिना किसी बड़े शोरगुल के रिलीज हुई फिल्म ‘किल’ ने रिलीज के पहले 10 दिनों में ही मैदान मार लिया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जितनी कमाई की है, उससे कहीं ज्यादा रकम फिल्म के निर्माताओं ने विदेश में फिल्म के कारोबार कमा ली है। फिल्म के निर्देशक निखिल भट अपनी इस कामयाबी से बेहद खुश बताए जाते हैं। फिल्म के सभी कलाकारों को भी लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस हफ्ते फिल्म की सक्सेस पार्टी करने की तैयारियां भी चलती सुनाई दे रही हैं।

Kill Review: निखिल भट ने रचा प्रेम वियोग का सिनेमाई तांडव, विरह की आग ने खत्म कर दिए खानदान के खानदान




करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ‘किल’ के कलेक्शन में रिलीज के दूसरे ही दिन करीब 72 फीसदी का उछाल देखा गया था। सवा करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 2.15 करोड़ रुपये और रविवार को 2.70 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए पहले वीकएंड में ही छह करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली थी। फिल्म ने इसके बाद पूरे हफ्ते एक भी दिन एक करोड़ रुपये से कम कमाई नहीं की और पहले हफ्ते में ही फिल्म 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने में कामयाब रही।

Nikhil Bhat Interview: तेज रफ्तार से दर्शकों का अनुभव आगे ले जाएगी ‘किल’, ‘अपूर्वा’ और इसमें बस यही साम्यता


सूत्र बताते हैं कि फिल्म की लागत जितनी रकम इसके अंतर्राष्ट्रीय वितरकों ने फिल्म निर्माता को मिनिमम गारंटी (एमजी) के रूप में रिलीज से पहले ही दे चुके हैं। इसके अलावा फिल्म के हॉलीवुड राइट्स बेचकर भी फिल्म के निर्माताओं ने मोटा मुनाफा कमाया है। फिल्म ‘किल’ के निर्देशक निखिल भट की इस कामयाबी का जश्न भले अभी तक इसे बनाने वाली कंपनियों धर्मा एंटरटेनमेंट और सिख्या एंटरटेनमेंट ने सार्वजनिक रूप से न मनाया हो लेकिन दोनों कंपनियों में इस फिल्म को लेकर बहुत अच्छा माहौल बताया जाता है।


फिल्म ‘किल’ के हिंसक दृश्यों के बारे में चर्चा चलने पर इसके निर्देशक निखिल भट ने हाल ही में ‘अमर उजाला’ से कहा था, “मुझे नहीं लगता कि ये कोई नया चलन है। बच्चे वीडियो गेम खेलकर अपने दिल की भावनाएं खर्च करते हैं। बड़े यही काम सिनेमा हॉल में दूसरे तमाम दर्शकों के साथ करते हैं। हमें अपना इमोशनल रिलीज तो चाहिए ही चाहिए होता है। तो अगर ‘किल’ या ‘एनिमल’ जैसी फिल्में इंसान के गुस्से को सिनेमा हॉल में निकाल देने में मदद कर रही हैं तो ऐसे लोग बाहर आकर बहुत सरलता से अपनी आगे की जिंदगी में बढ़ सकते हैं।”


फिल्म ‘किल’ रांची से निकली राजधानी एक्सप्रेस की मुगलसराय स्टेशन पहुंचने से पहले के तीन घंटे की कहानी है। इस कहानी में ऐसा एक्शन है जिसे हाल फिलहाल के दिनों में भारतीय सिनेमा में देखा नहीं गया। फिल्म में लक्ष्य और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में आशीष विद्यार्थी, तान्या मानिकताला और हर्ष छाया भी अहम भूमिकाओं में हैं।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here