Krishna And Aditya Set Out On A Bicycle Journey To Make The Society Drug Free In Pithoragarh – Amar Ujala Hindi News Live

0
71


Krishna and Aditya set out on a bicycle journey to make the society drug free in pithoragarh

कृष्ण और आदित्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पिथौरागढ़ के घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के दो बच्चे 15 वर्षीय कृष्ण कुमार और आदित्य खोलिया पिथौरागढ़ जिले की यात्रा कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी रीना जोशी ने दोनों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा पर रवाना किया।

घनश्याम ओली सोसाइटी पिछले आठ साल से देश भर में नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही है। इसके तहत अब संस्था के दो बच्चे जिले के आठ विकासखंडों में पांच हजार से अधिक लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करेंगे। 15 वर्षीय कृष्ण कुमार संस्था में पिछले आठ साल से हैं। इस काम में कृष्ण के मित्र आदित्य खोलिया भी उनका साथ दे रहे हैं।

ये पढ़ें- Uttarakhand: 48 दिन में साइकिल से चारधाम यात्रा कर चुके हैं यूपी के रोमित, 2650 किमी का किया सफर; ये है लक्ष्य

जिलाधिकारी ने सोसाइटी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया और दोनों को शुभकामना दी। संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया कि पिथौरागढ़ के बाद कृष्ण कुमार पूरे उत्तराखंड में 600 किलोमीटर की जागरूकता दौड़ करेंगे। इस संकल्प यात्रा में संस्था के गिरीश चंद्र उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here