10:12 PM, 23-Dec-2024
गांव में उदासी का माहौल
बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना से पूरे गांव में उदासी का माहौल है। सर्दी के इस मौसम में करीब 400 ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। शाम ढलते ही जहां लोग खाना खाकर घरों में दुबक जाते हैं वहीं आज गांव में किसी के भी घर चूल्हा नहीं जला।
इसी बीच एसजीआरएफ की टीम के मौके पर पहुंचने की खबर है। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद बोरवेल रेस्क्यू के देसी जुगाड़ एक्सपर्ट्स भी अपने तरीके से मासूम के बचाव कार्य में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ, बीसीएमएचओ समेत नर्सिंग स्टाफ मौके पर मौजूद है।
09:21 PM, 23-Dec-2024
एसजीआरएफ की टीम जयपुर से रवाना
बोरवेल में फंसी चेतना के रेस्क्यू के लिए जयपुर से एसजीआरएफ की टीम कीरतपुरा के लिए रवाना हो गई है। रेस्क्यू टीमों के साथ ही आसपास के विशेषज्ञ भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। दौसा के बांदीकुई से स्थानीय दक्ष लोगों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। इस टीम ने दौसा के आर्यन रेस्क्यू ऑपरेशन में भी अपना सहयोग दिया था।
07:36 PM, 23-Dec-2024
बहन के साथ खेलते समय गिरी बोरवेल में
चेतना की ताई सुशीला देवी ने बताया कि जब ये घटना हुई तब परिवार वाले घर के अंदर थे। दोपहर में बड़ी बहन काव्या स्कूल से घर आई थी तो उसके साथ चेतना खेलने के लिए बाहर निकल गई। दोनों जब खेल रही थीं, तब चेतना फिसलने के कारण बोरवेल में जा गिरी। बड़ी बहन ने सबको अंदर आकर खबर की। उस समय सुशीला देवी छत पर थीं। वहीं कोटपूतली के विधायक हंसराज पटेल ने बताया कि SDRF और NDRF की टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया है।
06:51 PM, 23-Dec-2024
प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने की कलेक्टर से बात
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने एक्स पर बताया कि घटना को लेकर उन्होंने कलेक्टर से बात की है।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में भूपसिंह चौधरी जी की चार वर्षीय बेटी 700 फिट गहरे बोरवेल में गिर जाने का मामला जानकारी में आया है।
मैंने जिला कलेक्टर और एसपी से फोन पर वार्ता की है। प्रशासन व बचाव दल मौके पर है। मैं ईश्वर से मासूम बालिका की कुशलता की कामना…
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) December 23, 2024
06:09 PM, 23-Dec-2024
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की प्रार्थना
बोरवेल में फंसी चेतना की सकुशल वापसी हेतु कैबीनेट मंंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अधिकारियों से बातचीत की है। एक्स पर उन्होंने लिखा, तीन वर्षीय चेतना के सकुशल वापसी की प्रार्थना करता हूं।
कोटपूतली में तीन वर्षीय चेतना बिटिया के बोरवेल में गिरने की घटना अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है।
संबंधित अधिकारियों से बिटिया के सफल राहत एवं बचाव हेतु बातचीत की एवं ईश्वर से उसके सकुशल वापसी की प्रार्थना की।
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 23, 2024
05:55 PM, 23-Dec-2024
बोरवेल में उतारे गए कैमरे में बच्ची का मूवमेंट दिखा
चेतना को बचाने के प्रयास तेज हो गए हैं। रेस्क्यू टीम ने जेसीबी से बोरवेल के आस-पास खुदाई शुरू कर दी है। कितनी गहराई तक खुदाई की जाएगी इसको लेकर प्लानिंग कर ली गई है। बोरवेल में एक कैमरा भी उतारा गया था। इस कैमरे में बच्ची का मूवमेंट दिखाई दे रहा है।
05:28 PM, 23-Dec-2024
जलदाय मंत्री ने घटना को बताया पीड़ादायक
राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का घटना पर बयान आया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि घटना बहुत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिटिया सुरक्षित रूप से बाहर निकले और उसके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।
कोटपूतली में तीन वर्षीय चेतना बिटिया के बोरवेल में गिरने की घटना अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिटिया सुरक्षित रूप से बाहर निकले और उसके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।
सभी प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से अपील करता…
— Kanhaiya Lal Choudhary (@OnlineKanhaiya) December 23, 2024
05:01 PM, 23-Dec-2024
दोपहर 2 बजे की घटना
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना दोपहर 2 बजे की है। पहले बच्ची करीब 15 फीट पर थी। इसके बाद वो बोरवेल में और नीचे चली गई। बोरवेल में 200 फीट पर बढ़ा पत्थर है। इस वजह से उसका काम रोका गया था। इस वजह से माना जा रहा है कि बच्ची ऊपर ही है क्योंकि उसके रोने की आवाज साफ सुनाई दे रही है। घरवालों के अनुसार बोरवेल की अनुमानित गहराई 700 फीट बताई जा रही है।
04:38 PM, 23-Dec-2024
पुलिस ने जारी करी एडवाइजरी
कोटपूतली की घटना से पहले दौसा में बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आ चुकी है। राजस्थान में एक महिने में बच्चों के बोरवेल में गिरने की ये दूसरी घटना है। अब इस पर राजस्थान पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि खुले पड़े सूखे बोरवेल, सूखे कुंए खतरे का सबब बने हुए हैं। इन गड्ढों में गिरकर बच्चे ही नहीं बड़े भी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कहीं भी खुला बोरवेल या सूखा कुंआ दिखाई दे तो एसडीआरएफ हेल्पलाइन 0141-2759903 या 8764873114 पर सूचित करें।
प्रदेश में जगह जगह खुले पड़े सूखे बोरवेल, सूखे कुंए लोगों के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं।
इन गड्ढों में गिरकर बच्चे ही नहीं बड़े भी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
कहीं भी खुला बोरवेल या सूखा कुंआ दिखाई दे तो एसडीआरएफ हेल्पलाइन 0141-2759903 या 8764873114 पर सूचित करें।… pic.twitter.com/LmktYeSkEt
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) December 23, 2024
04:20 PM, 23-Dec-2024
एंबुलेंस और जेसीबी मशीन पहुंची
पुलिस की सूचना के बाद मौके पर डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान पहुंचे हैं। बचाव कार्य के लिए पुलिस बल, एंबुलेंस और जेसीबी मशीन तैनात कर दी गई हैं। बचाव का काम शुरु हो गया है। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इस घटना से इलाके के लोगों का जमा होना शुरु हो गया है। सभी बच्ची की जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।