Kolkata Doctor Case: Bjp Takes Out Protest March Swasthya Bhawan, Demanded Resignation Of Cm Mamata Banerjee – Amar Ujala Hindi News Live

0
26


Kolkata doctor case: BJP takes out protest march Swasthya Bhawan, Demanded resignation of CM Mamata Banerjee

महिला डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के खिलाफ प्रदर्शन करते भाजपा नेता और कार्यकर्ता
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि बंगाल भाजपा पीड़िता के लिए न्याय और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लड़ाई लड़ रही है। न्याय होना चाहिए और मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। 

Trending Videos

भाजपा ने कोलकाता के पूर्वी इलाके में निकाला मार्च

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आज कोलकाता के पूर्वी इलाके में मार्च निकाला। भाजपा ने दोपहर को हुडको क्रॉसिंग से स्वास्थ्य भवन तक मार्च निकाला। स्वास्थ्य भवन साल्ट लेक में स्थित है और यह राज्य के स्वास्थ्य विभाग का मुख्यालय है।

सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही सरकार: दिलीप घोष

पार्टी नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और न्याय मिले। राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य विभाग सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग और आर जी कर अस्पताल ने सबूत मिटाने की कोशिश की है।’’

मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ के नारे लगाए और एक साथ मार्च किया। भाजपा की राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं ने मार्च का नेतृत्व किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्वास्थ्य भवन तक मार्च करने से रोकने के लिए साल्ट लेक में इंदिरा भवन के पास बैरिकेड्स लगा दिए थे।

अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था डॉक्टर का शव

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को सेमीनार हॉल के भीतर महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर अगले दिन कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवी को गिरफ्तार कर लिया और कोलकाता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया, जिसके बाद सीबीआई ने 14 अगस्त को अपनी जांच शुरू की।







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here