![Mahakumbh First Shahi Snan: महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से, लेकिन पहला शाही स्नान 13 या 14 को? यहां जानें Know date of first Shahi Snan of Mahakumbh 2025 here](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/08/mahakabha-2025-pahal-shaha-sanana_740f31a4759e544ecb7bd0ce5d6700de.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
महाकुंभ 2025 पहला शाही स्नान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी 2025 को होगा, जबकि इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ के पहले शाही स्नान की तिथि को जानने को लेकर श्रद्धालुओं में जिज्ञासा है। इंटरनेट पर सर्च करने पर तिथियों के मामले में कई भ्रांतियां फैली हुई हैं, कोई 13 जनवरी को पहला शाही स्नान बता रहा तो कोई 14 जनवरी को। आपकी इसी दुविधा को हम तथ्यपरक जानकारी के साथ दूर करेंगे। आइए जानते हैं पहले शाही स्नान की सही तिथि के बारे में-
Trending Videos