Kite Flying Was Fierce On Rakshabandhan In Karauli – Amar Ujala Hindi News Live

0
46


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: शबाहत हुसैन

Updated Mon, 19 Aug 2024 12:38 PM IST

Karauli: रक्षाबंधन के अवसर पर सुबह से ही ये काटा, वो मारा का शोर सुनाई देने लगा। युवा, बच्चें और जवान अपनी छतों पर चढ़कर पतंग उड़ाते नजर आए। भाई-बहनों के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर पर जिले पतंगबाजी की परंपरा है। इस अवसर पर बाजारों में पतंग की दुकान पर पतंगबाजों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई।


Kite flying was fierce on Rakshabandhan in Karauli

रक्षाबंधन पर जमकर हुई पतंगबाजी
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


रक्षाबंधन के दिन सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक बच्चे, पुरूष व महिलाएं घरों की छतों पर जाकर दिनभर पतंग उड़ाते हैं। जिससे गलियों में ये काटा-वो मारा का शोर सुनाई देता है। जिला मुख्यालय सहित हिण्डौन, मासलपुर, मंडरायल, सपोटरा व ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व पतंगबाजों ने पतंगों की दुकानों से पतंग व माझा-डोर खरीद कर रख लिए, ताकि रक्षाबंधन के दिन पतंगों की कमी नहीं आए।

Trending Videos

बड़ों के साथ बच्चों में भी पतंग उड़ाने का खासा जुनून दिखा। बच्चें तड़के सवेरे ही छतों पर चढ़ गए और पतंग उड़ाने लगे। इस दौरान मौसम ने भी पतंगबाजों का साथ दिया। अधिकांश घरों की छतों पर पतंगबाजों ने अपनी-अपनी छतों पर बारिश व धूप से बचने के लिए त्रिपाल, चद्दर, छतरी व मनोरंजन के लिए लाउडस्पीकर और म्यूजिक सिस्टम लगा लिए तथा संगीत की धुन पर पतंगबाजी का आनंद उठाते व नाचते नजर आए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here