Kisan Andolan Today Live Updates Shambhu Border Security Delhi Chalo Farmers Prorest News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Farmers Protest Live:आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद, Sc ने कहा

0
19


09:41 AM, 14-Dec-2024

बिगड़ रही डल्लेवाल की हालत

खन्नौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की लगातार मानीटरिंग कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि डल्लेवाल के शरीर में मैगनिशियम, पोटाशियम व कैल्शियम की कमी हो गई है। इसके चलते अब उन्हें कभी भी साइलेंट कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है। खड़े होने पर उन्हें चक्कर आते हैं। उल्टियां हो रही हैं और यहां तक कि पानी भी अंदर नहीं जा रहा है। डल्लेवाल को संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ गया है। डाॅक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल को जल्द इलाज की जरूरत है।

09:32 AM, 14-Dec-2024

संसद में नहीं हो रही किसानों की बात – पंधेर 

शंभू बॉर्डर पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संसद में संविधान, अडानी, बेरोजगारी हर तरह से मुद्दे पर बात हो रही हैं, लेकिन किसानों के मसलों पर बात नहीं हो रही है। हरियाणा में भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की ओर से दिए विवादित बयान को लेकर केंद्र पर हमला बोलते कहा कि आपके पास ईडी, सीबीआई है और किसानी आंदोलन-01 के वक्त हरियाणा व केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकारें थी, तो फिर इस मसले पर जांच क्यों नहीं कराई गई। 

09:14 AM, 14-Dec-2024

शंभू बॉर्डर खाली कराने के लिए किसानों को मनाएं केंद्र व पंजाब

एमएसपी की कानून गारंटी समेत कई मांगों को लेकर 10 महीने से धरने पर बैठे किसानों को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो गांधीवादी तरीके से विरोध करें। साथ ही कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार से कहा कि वे धरना दे रहे किसानों को मनाकर शंभू बॉर्ड खाली कराएं। 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब होती सेहत पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।

09:09 AM, 14-Dec-2024

अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद

किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर हरियाणा में 14 दिसंबर सुबह छह बजे से 17 दिसंबर रात 11:59 बजे तक अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं।

09:01 AM, 14-Dec-2024

Farmers Protest Live: आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद, SC ने कहा- इन्हें मनाओ

मांगों को लेकर बीते 10 महीनों से डटे किसान शनिवार को शंभू बॉर्डर से दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस 101 मरजीवड़े जत्थे की अगुवाई किसान नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल और मलकीत सिंह व अन्य करेंगे। जत्थे में जाने वाले सभी किसान निहत्थे होंगे।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here