किल मूवी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कलाकार
लक्ष्य
,
राघव जुयाल
,
तान्या मानिकताला
,
अभिषेक चौहान
,
आशीष विद्यार्थी
,
हर्ष छाया
और
अद्रिजा सिन्हा
लेखक
निखिल नागेश भट्ट
निर्देशक
निखिल नागेश भट्ट
निर्माता
गुनीत मोंगा कपूर
,
अचिन जैन
,
करण जौहर
और
अपूर्व मेहता
रिलीज:
5 जुलाई 2024
ये उन दिनों की बात है जब अखबार गांवों तक नहीं पहुंच पाते थे और फिल्मों के बारे में वहां तक जानकारी पहुंचाने का इकलौता माध्यम होता रेडियो। राजकुमार कोहली की फिल्म ‘जानी दुश्मन’ (1979) रिलीज होने से पहले उसके विज्ञापन आते, जिसमें खासतौर से एक चेतावनी होती कि कमजोर दिल के लोग और गर्भवती स्त्रियां इसे न देखें। ऐसी ही कुछ वैधानिक चेतावनी फिल्म ‘किल’ के ट्रेलर के साथ भी जारी की गई थी। नाट्य शास्त्र यदि आपने जाना, समझा है तो पता होगा कि श्रृंगार, हास्य, करुण और शांत रसों के बराबर ही इनमें महत्ता मिली है रौद्र, वीर, भयानक और वीभत्स रसों को। ये आठों रस गिनने के बाद बारी आती है नौवें रस यानी अद्भुत की। किस नाटक में कौन से रस की कितनी मात्रा है, इसी पर नाटक और दर्शक के बीच का रिश्ता निर्भर करता है। फिल्म ‘किल’ में बाद वाले चारों रस कूट कूट कर हैं और पहले वाले चार रसों के छींटे हैं। फिल्म अद्भुत है। केवल वयस्कों के लिए है और फिल्म ‘एनिमल’ को सुपरहिट बनाने वालों के लिए इस साल का बेहतरीन सिनेमाई तोहफा है।