सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रविवार को एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक वीडियो वायरल होने के बाद आयोग ने संज्ञान लिया, जिसमें यूट्यूब चैनल के एंकर को हाल ही में कर्नाटक में भूस्खलन में लापता हुए ट्रक चालक के बेटे की गोपनीयता भंग करते हुए देखा गया है।
Trending Videos
बता दें कि 16 जुलाई को कोझिकोड निवासी अर्जुन लकड़ी से भरे ट्रक को चलाकर कोझिकोड जा रहा था। इस दौरान रास्ते में भूस्खलन हो गया। तभी से अर्जुन लापता है। उसे लापता हुए 12 दिन बीत चुके हैं। कई एजेंसियां भूस्खलन स्थल पर उसे ढूंढने के लिए खोज अभियान चला रही हैं।
‘मझाविल केरला’ नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो प्रसारित किया गया, जिसमें यूट्यूब चैनल के एंकर को अर्जुन के बेटे से सवाल करते हुए देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसका संज्ञान लिया।
सूत्रों के अनुसार, आयोग ने परिवार को सांत्वना देने के बजाय बच्चे को अपने पिता के बारे में बोलने के लिए मजबूर करने चैनल के कृत्य पर विचार करने के बाद कार्रवाई की। आयोग ने इस मामले पर जिला पुलिस प्रमुख, यूट्यूब चैनल और अन्य से भी रिपोर्ट मांगी है।