{“_id”:”675c6033b482b05d4b057f0c”,”slug”:”kekri-news-advocate-manoj-ahuja-became-the-president-of-kekri-bar-association-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kekri News: एडवोकेट मनोज आहूजा बने केकड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, राम सिंह राठौड़ को 79 मत से किया पराजित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जीत के बाद खुशी जाहिर करते एडवोकेट मनोज आहूजा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बार एसोसिएशन केकड़ी के चुनावों में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा विजयी रहे। उन्होंने सीधे मुकाबले में एडवोकेट राम सिंह राठौड़ को 79 मतों से पराजित किया। परिणामों की घोषणा के बाद अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आहूजा का भव्य स्वागत किया।
Trending Videos
केकड़ी बार चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान के दौरान 189 अधिवक्ताओं में से 187 ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के चुनाव में मनोज आहूजा को 131 मत एवं राम सिंह राठौड़ को 52 मत मिले, 4 मत निरस्त हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक ने बताया कि महासचिव पद पर मुकेश शर्मा 95 मतों से विजयी रहे। मुकेश शर्मा को 135 मत, विशाल राजपुरोहित को 40 मत एवं कालूलाल गुर्जर को 9 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ 16 मतों से विजयी रहे। धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को 100 मत एवं कमलेश कुमार शर्मा को 84 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए।
सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वितीय लैंसी झंवर ने बताया कि वित्त सचिव पद पर रामेश्वर कुमावत 62 मतों से विजयी रहे। रामेश्वर कुमावत को 123 मत एवं दुर्गालाल वर्मा को 61 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए। पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर इमदाद अली 18 मतों से विजयी रहे। इमदाद अली को 101 मत एवं अतुल दाधीच को 83 मत प्राप्त हुए, 3 मत निरस्त हुए।
परिणाम घोषित होने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बार के सदस्यों एवं समर्थकों ने विजेता प्रत्याशियों को मालाओं से लाद दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि उनकी जीत केकड़ी के सभी वकीलों की जीत है। बार का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सभी के सहयोग से बार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। वकीलों के हितों के लिए वे सदैव संघर्ष करते रहेंगे।
इनका हुआ निर्विरोध निर्वाचन
बार चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर शिवप्रसाद पाराशर, सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद पर सचिन कुमार राव एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चारों पदों पर आदिल कुरैशी, नन्दलाल बैरवा, रविन्द्र कुमार मेवाड़ा व रेहान नकवी को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।