Kedarnath By-election Uttarakhand Bjp Uncomfortable With Two Ticket Claimants – Amar Ujala Hindi News Live

0
31


Kedarnath By-Election Uttarakhand BJP uncomfortable with two ticket claimants

– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार


केदारनाथ उपचुनाव में टिकट के दो दावेदारों की गतिविधियों ने भाजपा को असहज कर दिया है। विधानसभा सीट पर विधायक रहीं दिवंगत शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत की फेसबुक पर टिकट की दावेदारी को लेकर एक पोस्ट डाली गई है, जिसे पार्टी नेतृत्व ने बेहद गंभीरता से लिया। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने पोस्ट के संबंध ऐश्वर्या से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या ने सफाई दी है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर यह पोस्ट डाली गई है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की है।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी उनके जवाब से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उपचुनाव की नजाकत को देखते हुए पार्टी अभी वेट एंड वाच की मुद्रा में है। टिकट घोषित होने के बाद जो स्थितियां बनेंगी, उसी हिसाब से पार्टी अपना अगला कदम तय करेगी। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व कल तक पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर सकता है। इसे देखते हुए टिकट के दावेदारों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच कुलदीप सिंह रावत की सोशल मीडिया पर बयानबाजी और ऐश्वर्या रावत की फेसबुक पोस्ट के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। दोनों नेता सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष व सांसदों से संपर्क के जरिये अपनी दावेदारी मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। चर्चा तो यहां तक है कि टिकट न मिलने की स्थिति में उन्होंने दूसरा विकल्प भी खुला रखा है।

Kedarnath By-Election: 27 को कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशी की घोषणा, समन्वय कमेटी की बैठक में तय होगा पैनल

पार्टी नेता ऐश्वर्या रावत ने साफ किया है कि किसी ने उनकी आईडी हैक कर इस तरह की पोस्ट प्रसारित की है। उनकी ओर से इस मामले में पुलिस से शिकायत की जा रही है। पार्टी में टिकट को लेकर कोई घमासान नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व जो भी नाम तय करेगा, सभी उसके समर्थन में काम करेंगे। 

– मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here