Kedarnath By-election Campaigning Ends Today Voting Will Be Held On 20th Bjp Congress Read All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
26


संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग
Published by: रेनू सकलानी

Updated Mon, 18 Nov 2024 12:25 PM IST

केदारनाथ विस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित छह प्रत्याशी मैदान में हैं। 173 पोलिंग बूथ पर 90875 मतदाता मतदान करेंगे।


loader

Kedarnath by-election campaigning ends today voting will be held on 20th BJP Congress Read All Updates

केदारनाथ उपचुनाव
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज प्रचार बंद हो जाएगा। 20 नवंबर को मतदान और 23 को मतगणना होगी। शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस वर्ष 9 जुलाई को केदारनाथ विस की विधायक शैलारानी रावत के निधन से सीट खाली हो गई थी। 15 अक्तूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 22 से 29 अक्तूबर तक नामांकन प्रकिया के तहत 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।

17 दिनों से सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे

इस उपचुनाव में भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उक्रांद से डॉ आशुतोष भंडारी के अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया हैं। बीते 17 दिनों से सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। आज शाम 5 बजे प्रचार खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें…Uttarkashi: चिन्यालीसौड़ में वायुसेना का अभ्यास कल से, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है चीन से सटा यह हवाई अड्डा

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि केदारनाथ विस उप चुनाव में कुल 90875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 18 नवंबर को दूरस्थ गौंडार, रांसी, चिलौंड मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, जबकि 19 नवंबर को अन्य शेष पार्टियां रवाना की जाएंगी। उन्होंने बताया शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here