Kashmir: Amar Ujala Meritorious Student Felicitation Ceremony Tomorrow In Srinagar, Lg Will Honor The Promisin – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Kashmir: Amar Ujala meritorious student felicitation ceremony tomorrow in Srinagar, LG will honor the promisin

मेधावी छात्र सम्मान समारोह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वर्ष 2023 में सफल आयोजन के बाद अब दूसरी बार अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह श्रीनगर में आज होने जा रहा है। शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर के शालीमार कन्वेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मेधावियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। दसवीं कक्षा के 172 और 12वीं के 155 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में श्रीनगर समेत कश्मीर संभाग के सभी दस जिलों बारामुला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बडगाम, गांदरबल, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम व अनंतनाग के मेधावी शामिल होंगे। समारोह में कश्मीर संभाग के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जो अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश की शान बने हैं। सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के माता-पिता भी शामिल होंगे। उप राज्यपाल के हाथों सम्मान पाना विद्यार्थियों व उसके माता-पिता के लिए गर्व का क्षण होगा।

बता दें की सामाजिक सरोकारों से नाता रखते हुए अमर उजाला की ओर से प्रति वर्ष प्रसार क्षेत्र वाले राज्यों में मेधावी छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। यह सिलसिला पिछले 12 साल से जारी है। जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा में यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में सहयोगी वी ब्रांड मस्टर्ड ऑयल, अरनी विश्वविद्यालय, फोर्टोफिनो और जम्मू-कश्मीर बैंक हैं। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार गुप्ता, स्काॅस्ट कश्मीर के कुलपति नजीर अहमद गनाई, केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर के कुलपति ए रविंद्र नाथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से शुरू होेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here