साल 2006 में पहली बार टेलीविजन पर पंजाबी रियलिटी शो ‘हंसदे हंसादे रवो’ में कैमरे के सामने आए कॉमेडियन कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा शो रंग जमाने में नाकाम रहा। नेटफ्लिक्स प्रबंधन अब इस कोशिश में है कि कैसे तरह इस शो के बचे हुए एपिसोड के लिए दर्शकों की रुचि बरकरार रखी जाए। इस बारे में दर्शकों की राय जानने के लिए बाकायदा सर्वे हो रहे हैं। इस बीच पता चला है कि कपिल शर्मा अब फिर से टेलीविजन पर एक शो होस्ट की तरह लौटने के जुगाड़ में हैं।
ओटीटी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर दर्शकों के बीच बनी उत्सुकता के चलते इस शो देख तो खूब रहे हैं और नेटफ्लिक्स के ट्रेंडिंग शो में भी ये लगातार बना हुआ है लेकिन इसे देखने वालों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी नहीं है। नेटफ्लिक्स को भी इसकी जानकारी मिल रही है और उनकी टीम दर्शकों फोन करके शो में सामने आ रही दिक्कतों की सूची भी तैयार कर रही है। ओटीटी की कोशिश है कि किसी तरह शो के बाकी बचे हुए एपिसोड ठीक से रिलीज हो जाएं। शो का दूसरा सीजन आने की संभावनाएं भी अब कम लगने लगी हैं।
इस बीच बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा भी कुछ दिन कॉमेडी से ब्रेक लेने के मूड में हैं। सोनी टेलीविजन पर लगातार पांच साल ‘द कपिल शर्मा शो’ करने के तुरंत बाद आए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एक तरह का दोहराव ही इसकी सबसे कमजोर कड़ी है और दर्शकों को कुछ चटपटा, भव्य और विशाल जैसा देखने की जो उम्मीद थी, वह भी इस शो में नजर नहीं आ रही है। पूरा शो सिर्फ मशहूर शख्सियतों और नई फिल्मों का मार्केटिंग मंच बनकर रह गया है। ये बात अब कपिल को भी समझ आई है और उनकी टीम अलग अलग टेलीविजन चैनलों से इन दिनों कॉमेडी के अलावा दूसरे शोज की बात भी शुरू कर चुकी है।
Yash Reject Ravana Role: रामायण का ठुकराया ऑफर, रावण नहीं बनेंगे यश, उठाएंगे यह जिम्मेदारी