दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और आसपास इकट्ठा हुई लोगों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के कैमूर जिले में सड़क पर हालत में खड़े कोयला लदे ट्रक में पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक की टायर फट जाने से भीषण टक्कर हो गई। इस हादस में चालक ट्रक में फंसा रह गया। करीब ढाई घंटे बाद एनएचएआई ने ग्रामीणों के सहयोग से चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। यह घटना कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास एनएच-2 पर घटी।
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि यहां घटनास्थल से कुदरा थाना महज दो किलोमीटर की दूरी पर है। और ढाई किलोमीटर दूर कुदरा पुलिस सड़क पर ही गश्ती कर रही थी। उसके बावजूद पुलिस को घटनास्थल पर पुहंचने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कि जब घटना हुई तो पुलिस सड़क पर बालू और गिट्टी की गाड़ियों से पैसा वसूली कर रही थी। दुर्घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस देर से आई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सड़क पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।