{“_id”:”670522804c8e701fe30265ea”,”slug”:”jssc-stenographer-2024-registration-deadline-extended-apply-at-jssc-nic-in-check-details-2024-10-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”JSSC Stenographer 2024: जेएसएससी स्टेनोग्राफर पदों के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, इन विवरणों में कर सकते हैं बदलाव”,”category”:{“title”:”Government Jobs”,”title_hn”:”सरकारी नौकरियां”,”slug”:”government-jobs”}}
JSSC Stenographer 2024 Registration: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड में स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। आवेदन से चूके उम्मीदवारों के लिए आवेदन का एक ओर मौका है। योग्य उम्ममीदवार नीचे बताए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar ujala graphics
Trending Videos
विस्तार
JSSC Stenographer 2024 Recruitment: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से 10 अक्तूबर, 2024 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य स्टेनोग्राफर पदों के लिए कुल 455 पदों को भरना है।
Trending Videos
आयोग ने आवेदन सुधार की समय सीमा भी बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 अक्तूबर, 2024 तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।