ईडी रेड।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले की जांच के दौरान जमीन दलाली के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि झारखंड में एजेंसी के जोनल कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ के बाद कमलेश सिंह नाम के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। ईडी ने कमलेश को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया। पिछले महीने ईडी ने कथित तौर पर कमलेश से जुड़े कांके रोड स्थित एक घर पर छापेमारी के बाद एक करोड़ रुपये नकद और 100 गोलियां जब्त की थीं।
Trending Videos
वरिष्ठ IPS अनुराग गुप्ता झारखंड के प्रभारी DGP होंगे
सरकारी अधिसूचना के मुताबिक अनुराग गुप्ता को झारखंड के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1990 बैच के अधिकारी गुप्ता अजय कुमार सिंह (1989 बैच) की जगह लेंगे। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक डीजीपी अनुराग कुमार गुप्ता फिलहाल अपराध अनुसंधान विभाग (अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड) में पदस्थापित हैं। पदभार संभालने के बाद गुप्ता ने कहा, उनका प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस विशेषरूप से महिलाओं की जरूरतों के प्रति संवेदनशील रहे।