Jharkhand Updates Ed Arrests 3 More In ‘land Grab’ Linked Money Laundering Case Against Hemant Soren – Amar Ujala Hindi News Live

0
150


ED: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पहले से सलाखों के पीछे हैं। 

Jharkhand updates ED arrests 3 more in 'land grab' linked money laundering case against Hemant Soren

प्रवर्तन निदेशालय।
– फोटो : ANI

विस्तार


झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि इस मामले में ईडी द्वारा इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि संजीत कुमार, मोहम्मद इरशाद और तापस घोष को धन शोधन निवारण के प्रावधान (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

जमीन से जुड़े अभिलेखों से की छेड़छाड़

इन सभी को जमीन से जुड़े अभिलेखों में जालसाजी और छेड़छाड़ का आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन सभी ने कागजों में छेड़छाड़ कर जमीन की प्रकृति को बदलकर गैर-बिक्री योग्य दिखाया। केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि छोटा नागपुर किराएदारी एक्ट (सीएनटी एक्ट) यह जमीन बिक्री योग्य नहीं थी। बता दें कि सीएनटी एक्ट, आदिवासियों की जमीन के अधिकारों की रक्षा करता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here