{“_id”:”66e899ba54885d8244075337″,”slug”:”jharkhand-updates-cm-soren-demands-high-level-inquiry-from-odisha-cm-into-ranchi-student-death-in-bhubaneswar-2024-09-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jharkhand: भुवनेश्वर में रांची के छात्र की मौत की उच्च स्तरीय जांच हो, हेमंत सोरेन का ओडिशा सीएम से आग्रह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
– फोटो : PTI
भुवनेश्वर के खंडगिरी स्थित आईटीईआर कॉलेज में रांची के इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की मौत के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से छात्र की मौत की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने का आग्रह किया।
सोरेन ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से अनुरोध करता हूं कि ओडिशा के आईटीईआर कॉलेज में रांची के अभिषेक रवि की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। भगवान अभिषेक की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को दुख की इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।’
बता दें कि 19 वर्षीय अभिषेक की 13 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसे 10 सितंबर को कॉलेज के छात्रावास की छत से गिरने के बाद खंडगिरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने घटना के बाद खंडगिरी पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।