Jharkhand: Situation Peaceful After Giridih Violence, Officials Assure Strict Action Against Miscreants – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली समारोह के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि कल दो समुदायों के बीच झड़प हुई। स्थिति अब नियंत्रण में है। सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हमने घटना में शामिल दोनों पक्षों के उपद्रवियों की पहचान कर ली है। हम और लोगों की पहचान करेंगे, जिनकी पहचान हो गई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

खोरीमहुआ सब डिवीजन के एसडीएम अनिमेष रंजन ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है। कल मजिस्ट्रेट और बल यहां थे। स्थिति तुरंत नियंत्रण में आ गई। डीडीसी स्मिता कुमारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। पुलिस तैनात कर दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

घोड़थंभा चौक के पास होली का जुलूस के दौरान बवाल

इससे पहले शुक्रवार को यह घटना उस समय हुई, जब घोड़थंभा चौक के पास एक गली से होली का जुलूस गुजर रहा था। दो समुदायों के बीच विवाद के कारण अराजकता फैल गई, जो करीब एक घंटे तक चली। उपद्रव की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उपद्रवियों को तितर-बितर किया। शुक्रवार को एसपी डॉ. बिमल ने स्थिति पर बात करते हुए कहा कि घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, कई घायल; दुकानें फूंकीं, वाहनों को भी लगाई आग

कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई

अधिकारी ने बताया था कि होली समारोह के दौरान घोड़थंभा ओपी क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना सामने आई है। हम इसमें शामिल लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई।

हिंसा को लेकर सियासत भी तेज

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी की दुखद घटना हेमंत सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का परिणाम है। हिंदुओं के पर्व त्योहारों पर हिंसा करना नया ट्रेंड बन गया है और इसे बढ़ावा दे रही है घुसपैठियों की संरक्षक झामुमो कांग्रेस की सरकार। हर हिंदू पर्व त्योहार में हिंसा-उन्माद की घटनाएं देखकर ऐसा लगने लगा है कि राज्य सरकार खुद हिंदू विरोधी तत्वों को हिंसा के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पर्व त्योहारों से पूर्व की जाने वाली शांति समिति की बैठकें, प्रशासन के फ्लैग मार्च सिर्फ औपचारिकता बन कर रह गए हैं।’

पुलिस पर भी लगाए गए आरोप

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुख्यमंत्री फिसड्डी साबित हुए हैं। हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया था, इसके बावजूद गिरिडीह में अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया। शासन प्रशासन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। मीडिया के सामने आकर पर्व त्योहारों पर व्यवधान डालने वाले को जमीन के अंदर 10 फीट गाड़ने की घुड़की देने वाली पुलिस की उपद्रवियों के सामने बोलती बंद हो जा रही है। पुलिस होली जुलूस में व्यवधान उत्पन्न करने वाले सभी आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कारवाई करें, उल्टे पीड़ित पक्ष पर कारवाई कर मामले को संतुलित दिखाने का प्रयास न करें।’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here