SAIL के प्लांट में लगी आग।
– फोटो : ANI
विस्तार
भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के बोकारो इस्पात संयंत्र में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद लगभग 15 श्रमिकों को निगरानी में रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह एहतियाती कदम है और सभी कर्मी खतरे से बाहर हैं।
सेल के अधिकारी ने कहा कि घटना में फिलहाल किसी की मौत की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बोकारो संयंत्र की मिश्रित गैस पाइपलाइन में रखरखाव का काम किया जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘पाइपलाइन से किसी भी गैस का रिसाव नहीं हुआ है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।