{“_id”:”6774e32c4a7032314b0769a2″,”slug”:”jharkhand-police-s-action-to-crack-down-on-extremists-and-criminals-in-the-year-2024-news-in-hindi-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jharkhand: उग्रवादियों-अपराधियों के लिए काल रहा साल 2024, पुलिस ने 244 माओवादी व 154 गैंगस्टर को किए गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साल 2024 में झारखंड पुलिस ने वामपंथी उग्रवादियों के बढ़ते मनमर्जी को देखते हुए कई महत्वपूर्ण कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 244 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रमुख नेताओं के अलावा एक स्पेशल एरिया कमेटी (एसएसी) सदस्य, दो जोनल कमांडर, छह सब-जोनल कमांडर और छह एरिया कमांडर शामिल हैं।
Trending Videos
मामले में आईजी (ऑपरेशन) एवी होमकर ने बताया कि पुलिस ने जया दी उर्फ चिंता, शंभू गंझू उर्फ रवि गंझू और सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार को गिरफ्तार किया, जो माओवादियों के प्रमुख नेता थे और जिन पर लाखों रुपये का इनाम था।
24 माओवादियों का अत्मसमर्पण
साथ ही पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के कई उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 24 माओवादियों को आत्मसमर्पण भी कराया, जिनमें चार जोनल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे। पुलिस मुठभेड़ों में नौ माओवादियों को मार गिराया और 123 हथियार बरामद किए, जिनमें पुलिस के लूटे गए 35 हथियार भी शामिल थे।
बता दें कि पुलिस ने इस वर्ष 246.40 किलोग्राम विस्फोटक और 13.39 लाख रुपये भी जब्त किए। इसके अलावा, 239 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को नष्ट किया गया। साथ ही झारखंड पुलिस ने अपने कर्मियों की भलाई के लिए भी कई कार्यक्रम चलाए, जिसमें लोक शिकायत समाधान कार्यक्रम शामिल था।
साइबर अपराध मामले में भी खुब गिरफ्तारियां
बात केवल यहीं तक नहीं रही, साइबर अपराध के मामले में भी झारखंड पुलिस ने 1,295 मामले दर्ज किए, जिनमें 971 गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस ने 2,118 मोबाइल फोन, 2,905 सिम कार्ड, 606 एटीएम कार्ड और 165 बैंक पासबुक सहित अन्य सामान बरामद किए। पुलिस ने 8.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए और 77.20 लाख रुपये के बैंक खाते फ्रीज किए।
नशीली दवाओं पर भी शिकंजे की कोशिश
झारखंड पुलिस ने नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों में 1,362 लोगों को गिरफ्तार किया गय, और आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अलकायदा से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार कर 1.22 करोड़ रुपये नकद और 15 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए।