पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झारखंड में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना बीती रात रांची के कानके इलाके की है। पुलिस अधिकारी को गोली मारने वाले व्यक्ति का अभी पता नहीं चल सका है। मृतक पुलिस अधिकारी 2018 बैच के अधिकारी थे और फिलहाल छुट्टी पर थे। घटना की जांच चल रही है। एसपी ग्रामीण सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में अपराध की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।
नजदीक से मारी गई गोली
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ‘सब-इंस्पेक्टर अनूप कच्छप, जो कि स्पेशल ब्रांच के मुख्यालय में तैनात थे, उनकी बीती रात हत्या कर दी गई। मृतक पुलिस अधिकारी के सहयोगी और बैचमेट पवन कुमार ने बताया है कि वे लोग खाना खाने के लिए लाइन होटल गए थे। डिनर के बाद बाकी लोग कानके लौट आए, लेकिन सब इंस्पेक्टर दूसरे रास्ते से निकले। ऐसे में इस बात की जांच की जा रही है कि वह दूसरे रास्ते से क्यों गए और क्या हुआ? इसकी एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है। ऐसा लगा रहा है कि नजदीक से गोली मारी गई है। एसपी ग्रामीण सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में अपराध की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है और अन्य अधिकारियों को भी इस मामले की जांच में लगाया गया है।’
#WATCH | SSP Ranchi, Chandan Kumar Sinha says, “Last night, Sub Inspector Anup Kachhap, who was posted in Special Branch Headquarters, was shot dead by some unknown criminal. We have taken the version of his colleague-batchmate, Pawan Kumar. They had gone to a line hotel for… https://t.co/WptrdohnZL pic.twitter.com/UNKCk9vVlP
— ANI (@ANI) August 3, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या में शक की सुईं उनके ही पुलिसकर्मी दोस्तों की तरफ घूम रही है। दरअसल गोली लगने के बाद दोस्त ही पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप कच्छप के शव को लेकर रिम्स अस्पताल पहुंचे थे और दूसरे ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को अस्पताल ले जाने को लेकर दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अधिकारी की पीठ में गोली मारी गई। गौरतलब है कि झारखंड के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता शनिवार को जिले के तमाम बड़े पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में बैठक करेंगे। उससे पहले ही राजधानी रांची में पुलिस अधिकारी की हत्या से ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं। हाल के समय में रांची में अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।