Jharkhand Police Arrested Plfi Area Commander And Other Ak-47 Other Weapons Seized – Amar Ujala Hindi News Live

0
177


Jharkhand Police arrested PLFI area commander and other AK-47 other weapons seized

Police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झारखंड पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, शनिवार को पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले से प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर सहित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से दो-दो एके-47 राइफल भी जब्त की गई है। 

खूफिया जानकारी के आधार पर एसपी ने गठित की टीम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोईलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्रों में पीएलएफआई एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। खुफिया सूत्रों के आधार पर एसपी आशुतोष शेखर ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए स्पेशल असॉल्ट टीम (सैट) की 57वीं बटालियन सहित एक पुलिस टीम को तैनात किया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी शेखर ने बताया कि सूचना मिली थी कि हेम्ब्रम और उसके सहयोगी विकास परियोजनाओं को बाधित कर रहे थे और ठेकेदारों से पैसे वसूल रहे थे।

आरोपियों के कब्जे से भारी असलहा बरामद

पुलिस टीम ने गोईलकेरा थाना अंतर्गत चितिर जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया और हेम्ब्रम और उसके एक सहयोगी बिरसा खंडैयात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो एके-47 राइफल, तीन मैगजीन, एके-47 की 88 राउंड गोलियां, .315 बोर राइफल और उनकी गोलियां, 50,000 रुपये नकद, एक लेवी रसीद, एक मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here