Jharkhand Pm Modi Rally In Jamshedpur Lok Sabha Polls Election Campaign News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
65


Jharkhand PM Modi rally in jamshedpur lok sabha polls election campaign news in hindi

पीएम मोदी
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


पांचवें चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनाव प्रचार किया। जमशेदपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को घेरा। उन्होंने झामुमो पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो जैसी पार्टियों ने झारखंड को हर मौके पर लूटा है। रायबरेली से चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के फैसले पर भी पीएम मोदी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे सबको यह कह रहें कि ये (रायबरेली) उनकी मम्मी की सीट है। 

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और झामुमो वालों को विकास का क, ख, ग, घ भी नहीं मालूम है। इनका तरीका है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो, इधर भी बोलो-उधर भी बोलो। इनके मुद्दे हैं- गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे, उसे छीनेंगे, एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीनेंगे, मोदी जी को रोज नई-नई गालियां देंगे। इससे आगे ये सोच ही नहीं सकते हैं। कांग्रेस और झामुमो जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है।”

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने कसा तंज

लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर पीएम मोदी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं। वे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है। कोई आठ साल का बच्चा स्कूल में पढ़ने जाता है, तब भी वो ये नहीं कहता है कि ये मेरे पापा का स्कूल है, भले ही उसके पापा वहां पढ़े हों। ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं। ऐसी परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाकर रखना है।”

कांग्रेस पर साधा निशाना 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश के उद्यमियों को अपना दुश्मन मानने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा,  “उनके नेता खुलेआम कहते हैं, जो कारोबारी हमें पैसा नहीं देते, हम उन पर हमला करते हैं। यानी कांग्रेस और झामुमो जैसे दलों को देश के उद्योगों से मतलब नहीं है।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “उनके (कांग्रेस के) शहजादे आए दिन उद्योगों, उद्योगपतियों और निवेश का विरोध करते हैं। आने वाले दिनों में कौन उद्योगपति उनके राज्य मे जाकर पूंजी निवेश करेगा? उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा? कांग्रेस जैसे दलों ने कभी आपकी परवाह नहीं की। इन लोगों ने 60 साल तक ‘गरीबी हटाओ’ का झूठा नारा दिया। ये मोदी है, जिसने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला।”

जमीन घोटाले को लेकर झामुमो को घेरा

झारखंड में जमीन घोटाले को लेकर पीएम मोदी ने झामुमो को घेरा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो ने झारखंड में जमीन घोटाला किया। इन्होंने गरीब आदिवासियों की जमीनें हड़पीं, सेना की जमीनें हड़पीं। इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, वे पैसे आपके हैं। उन्होंने कहा, “मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा बरामद करवा रहा है। मैं इन पैसों को सरकार की तिजोरी में ले जाने के लिए बरामद नहीं कर रहा हूं।” पीएम मोदी ने झारखंड के नागरिकों को गारंटी देते हुए कहा कि वे रास्ता ढूंढ रहे हैं। ये सारे पैसे जिनके हैं, वे उन गरीबों को इसे लौटाएंगे। 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here