Jharkhand Pakur Clash Between Two Communities Situation Under Control Three Arrest For Involvement In Violence – Amar Ujala Hindi News Live

0
43


Jharkhand Pakur clash between two communities Situation under control three arrest for involvement in violence

झारखंड पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए (फाइल)
– फोटो : एएनआई

विस्तार


 झारखंड के पाकुड़ जिले के एक इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प के एक दिन बाद शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण है। हिंसा में संलिप्तता के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। तारानगर, इलामी और नवादा पंचायत क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को हिंसा के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

उपमंडल पुलिस अधिकारी डीएन आजाद ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। दो दिन पहले एक समुदाय की लड़की की आपत्तिजनक वीडियो क्लिप दूसरे समुदाय के युवक की ओर से अपलोड किए जाने के बाद झड़प शुरू हुई थी। लड़की के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को युवक की पिटाई की थी।

बृहस्पतिवार को अफवाह फैलाई गई कि युवक की मां की मृत्यु हो गई है, जिसके बाद एक समुदाय के लोगों के एक समूह ने दूसरे समूह के घरों और दुकानों पर हमला कर दिया, जिससे झड़प हुई। घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। हालांकि, आजाद ने कहा है कि उस वीडियो क्लिप का कोई पता नहीं चला है जिसके चलते विवाद शुरू हुआ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here