Jharkhand News And Updates Injured White-backed Vulture With Dhaka Inscription Found In Jharkhand – Amar Ujala Hindi News Live

0
47


Jharkhand news and updates Injured white-backed vulture with Dhaka inscription found in Jharkhand

सफेद पीठा वाला गिद्ध मिला
– फोटो : सोशल मीडिया (प्रतिकात्मक तस्वीर)

विस्तार


झारखंड के हजारीबाग जिले के एक बांध में लुप्तप्राय प्रजाति का एक घायल गिद्ध मिला है। उसके एक पैर में धातु की अंगूठी थी, जिस पर ढाका लिखा हुआ था।

Trending Videos

कोनार बांध के पानी में मिला घायल गिद्ध

बिष्णुगढ़ के उपमंडल पुलिस अधिकारी बीएन प्रसाद ने बताया कि सफेद पीठ वाला गिद्ध लुप्तप्राय प्रजातियों की पहली अनुसूची के तहत आता है। उन्होंने बताया कि मछुआरों के एक समूह ने सोमवार को कोनार बांध के पानी में घायल गिद्ध को देखा और वन एवं पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। 

गिद्ध के साथ एक शिलालेख ‘gpobox-2624, ढाका, b67’ और एक ट्रैकिंग डिवाइस भी मिला। साथ ही एक नोट भी मिला: ‘अगर पाया जाता है, तो कृपया john.malot@rspb.org.uk संपर्क करें।’ 

पुलिस को यह है संदेह 

वन अधिकारी ईगल को इलाज के लिए ले गए और इसे कुछ समय के लिए निगरानी में रखेंगे। पुलिस को संदेह है कि ब्रिटेन स्थित संगठन रॉयल सोसाइटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्स के जॉन मलोट नाम के ढाका स्थित पक्षी शोधकर्ता ने ढाका से झारखंड तक यात्रा करने वाले पक्षी की गति को ट्रैक करने के लिए ट्रैकर डिवाइस, एक सौर रेडियो कॉलर लगाकर गिद्ध को छोड़ा है। 

अधिकारी ने बांग्लादेश में अशांति से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार करते हुए कहा, ‘हालांकि किसी साजिश का संदेह नहीं है, लेकिन आगे की जांच चल रही है।’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here