{“_id”:”67acb68a84a66ad856048e33″,”slug”:”jharkhand-mother-wept-over-son-s-martyrdom-tribute-to-martyr-captain-karamjit-singh-bakshi-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jharkhand: बेटे की शहादत पर बिलख उठी मां, राज्यपाल भी पहुंचे; शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी को श्रद्धांजलि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी की बिलखती मां – फोटो : एक्स@ani
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में संदिग्ध आईईडी विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए झारखंड में एक भावपूर्ण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सैनिकों और अधिकारियों ने शहीद के बलिदान को सम्मानित किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कैप्टन की शहादत पर उनकी मां का भी रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। बता दें कि कैप्टन बख्शी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण के साथ अपनी जान की आहुति दी। कैप्टन के इस बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
Trending Videos
झारखंड के राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड में आयोजित भावपूर्ण समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगावर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि, झारखंड सरकार सक्रियता से काम कर रही है और झारखंड को कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के बलिदान पर गर्व है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
मंत्री राधा कृष्ण ने व्यक्त किया संवेदना
झारखंड के मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने भी कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी की शहादत पर दुख व्यक्त किया है और पूरा मंत्रिमंडल इस घटना से बहुत दुखी है। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद कैप्टन के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व महसूस करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है, यानी राज्य सरकार परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन देती है।
बता दें कि अखनूर सेक्टर में मंगलवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन समेत दो जवान बलिदान हो गए। एक जवान घायल है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बलिदान जवानों की पहचान सेना की 9 पंजाब रेजिमेंट के कैप्टन केएस बख्शी और नायक मुकेश कुमार के रूप में हुई है। धमाका आतंकियों की साजिश बताई जा रही है।