Jharkhand: Member Of Banned Tpc Arrested In Jharkhand, Accused In Many Cases – Amar Ujala Hindi News Live

0
69


Jharkhand: Member of banned TPC arrested in Jharkhand, accused in many cases

गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झारखंड के रामगढ़ जिले की प्रतिबंधित तृतीय प्रस्तुति समिति के सदस्य का गिरफ्तार किया है। उसको पकड़ने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था। 

28 वर्षीय समरित गंझू उर्फ मलिंगा झारखंड के रामगढ़ जिले से प्रतिबंधित तृतीय प्रस्तुति समिति (टीपीसी) का सदस्य है। रामगढ़ और चतरा जिलों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं लेकिन गायब था।  सोमवार को समरित गंझू उर्फ मलिंगा को भुरकुंडा के सयाल नालापार गांव में उसके ससुर के घर से पकड़ा गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह एक सप्ताह से अधिक समय से वहां छिपा हुआ था। उसके कब्जे से दो भरी हुई पिस्तौलें और कारतूस भी जब्त किए गए हैं।”

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय सदस्य गंझू को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। गंझू को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here