Jharkhand Hc Summons Dgp, Ssp For Rise In Crime In Ranchi – Amar Ujala Hindi News Live – Jharkhand:झारखंड Hc ने Dgp, Ssp को तलब किया; पूछा

0
30


Jharkhand HC summons DGP, SSP for rise in crime in Ranchi

झारखंड हाईकोर्ट
– फोटो : ANI

विस्तार


झारखंड उच्च न्यायालय ने रांची में अपराध बढ़ने को लेकर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता और रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को तलब किया है। कोर्ट ने दोनों अधिकारियों से पूछा है कि राज्य की राजधानी में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है। 

Trending Videos

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय की खंडपीठ का यह आदेश तब आया है, जब हाल ही में रांची जिला अदालत में एक वकील और विशेष शाखा के पुलिस अधिकारी अनुपम कच्छप की हत्या कर दी गई थी। 

डीजीपी गुप्ता, रांची एसएसपी सिन्हा और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के साथ पीठ के समक्ष उपस्थित हुए और बताया कि वकील गोपी कृष्ण की हत्या के बाद रांची पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था। 

आला अधिकारियों ने अदालत को बताया कि पुलिस घटना के तुरंत बाद ही कार्रवाई में जुट गई थी और गोलीबारी के बाद दो आरोपियों रोशन मुंडा और संदीप की गिरफ्तारी करने के लिए खुफिया रिपोर्ट तैयार की है। गुप्ता ने अदालत को बताया कि वकील की हत्या के पीछे के मकसद के संबंध में जांच चल रही है और जल्द ही और तथ्य सामने आएंगे।

कोर्ट ने कहा- वकील के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए

पीठ ने डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वकील गोपी कृष्ण के परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए। दो अगस्त को राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में गोपी कृष्ण जब सुबह अपने आवास के बाहर थे.तभी एक अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला करके उनकी हत्या कर दी थी।

नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग को रोकने के लिए कहा

एक अलग मामले में, उच्च न्यायालय ने राज्य में ड्रग्स और नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग से निपटने के लिए डीजीपी को एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने का भी आदेश दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here