Jharkhand Goods Train Derail Near Bokaro 15 Trains Diverted Rpf Start Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

0
43


jharkhand goods train derail near bokaro 15 trains diverted rpf start investigation

ट्रेन हादसा
– फोटो : एएनआई

विस्तार


झारखंड के बोकारो में एक ट्रेन हादसा हुआ है। दरअसल एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर पलट गई। इस हादसे के चलते कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई है और वहीं कई ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। आरपीएफ की टीम घटना की जांच कर रही है।

Trending Videos

घटना की जांच कर रही आरपीएफ

दरअसल बोकारो के तुपकाडीह से गुजर रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन के दो डिब्बे पलट गए। यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई। मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट से स्टील की खेप लेकर आ रही थी। ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना तुपकाडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हादसे के बाद डाउन लाइन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। आरपीएफ बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है और घटना की जांच कर रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल ट्रैक को साफ कर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। 

 

15 ट्रेनों के मार्ग बदले गए

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के चलते इस रूट पर चलने वाली 15 ट्रेनों को मार्ग को बदला गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) सुमित नरूला ने बताया, ‘बोकारो जिले के तुपकाडीह स्टेशन के पास कल रात करीब 9 बजे स्टील की खेप ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हमने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित 15 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है।’ नरूला ने बताया कि, ‘प्रभावित लाइनों में से एक को ठीक कर दिया गया है, जबकि सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए दूसरी लाइन को बहाल करने का काम चल रहा है।’

एरिया रेलवे मैनेजर विनीत कुमार ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले आधे घंटे में डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी लाइन पर अगले एक घंटे में संचालन शुरू हो जाएगा। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here