Jharkhand Election 2024: Bsp Chief Mayawati Calls Congress And Bjp Anti-reservation – Amar Ujala Hindi News Live – Jharkhand Polls:मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर निशाना साधा; कहा

0
9


Jharkhand election 2024: BSP chief Mayawati calls Congress and BJP anti-reservation

झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में एक रैली के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टियां आरक्षण के मामले में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के अधिकारों को नजरअंदाज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश की है। गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के हितों को नजरअंदाज किया है। इस दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर अन्य क्षेत्रीय दलों की आलोचना भी की। 

बसपा उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की

बसपा प्रमुख ने कर्पूरी मैदान में रैली को संबोधित करते हुए लोगों से बसपा उम्मीदवार शिव पूजन मेहता को समर्थन देने की अपील की। शिव 2014 में पहली बार बसपा के टिकट पर हुसैनाबाद से चुने गए थे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग इन जातिवादी पार्टियों से बाहर निकलकर बसपा को समर्थन दें।

राजनीतिक लाभ के लिए आरक्षण व्यवस्था को कमजोर करने का लगाया आरोप

मायावती ने कांग्रेस-भाजपा जैसी पार्टियों पर राजनीतिक लाभ के लिए आरक्षण व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के हितों की अनदेखी की है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल पर प्रकाश डाला

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में मायावती ने अपने कार्यकाल पर प्रकाश डाला। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने सभी समुदायों के विकास के लिए काम किया और गरीबों तथा भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण प्रगति की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बसपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो डॉ. बीआर अंबेडकर और कांशीराम के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here