Jharkhand Deoghar And Garhwa Districts Six Children Died Due To Drowning In Water Bodies – Amar Ujala Hindi News Live

0
48


Jharkhand Deoghar and Garhwa districts Six children died due to drowning in water bodies

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झारखंड के देवघर और गढ़वा जिलों में छह बच्चों की तालाब और बांध में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। 

Trending Videos

पहला मामला देवघर जिले के सोनारायथारी थाना क्षेत्र के डोडिया गांव का है। यहां तालाब से आठ और नौ साल के बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। देवघर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ऋत्विक श्रीवास्तव के अनुसार, बच्चों के माता पिता ने पुलिस को बताया कि बच्चो बृहस्पतिवार से लापता हैं, सूचना के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की। तलाशी अभियान के दौरान बच्चों के शव गांव के ही तालाब से बरामद किए गए हैं। 

दूसरा मामला, गढ़वा जिले के बंशीधर नगर उंटारी का है। जहां शुक्रवार सुबह तीन बच्चे बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में बभनी खांड बांध में डूब गए। अनुमंडल पुलिस अधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के अनुसार, तीनों बच्चों के शव बांध से बरामद कर लिए गए हैं। तीनों की पहचान सूरज उरांव (11), मनीष मिंज (13) और चंद्रकांत कुमार (9) के रूप में हुई है। 

एसडीपीओ सिंह ने बताया कि परिजनों ने बच्चों के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार, बच्चे आज सुबह 11 बजे घर से निकले थे। जब वे दोपहर दो बजे तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर बच्चों की तलाश शुरू की। 

एसडीपीओ सिंह ने बताया कि पुलिस परिजनों के साथ बच्चों की तलाश करते हुए बभनी खांड बांध पर पहुंची, जहां पर तीन बच्चों के बेजान शव पानी पर तैरते दिखाई दिए। पुलिस ने तुरंत बच्चों के शव को बांध से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here