कांग्रेस नेता रामेश्वर ओरांव
– फोटो : ANI (Video Grab)
विस्तार
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मजबूती से कमर कस रही है। दिल्ली में झारखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक को लेकर पार्टी के नेता रामेश्वर उरांव ने मीडिया से बात की। उन्होंने इस बैठक को लेकर कुछ जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन पार्टियां एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है।
रामेश्वर उरांव ने कहा, “यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर है। यहां की स्थिति ठीक है। हम गठबंधन पार्टियां एक हैं। सभी तीन पार्टियां मिलकर चुनाव में लड़ेंगे। इस बार पिछली बार की अपेक्षा परिणाम अच्छा होगा।”
#WATCH | Ranchi: On Jharkhand Congress leaders meeting in Delhi, Jharkhand Minister and Congress leader Rameshwar Oraon says, ” …The discussion will be regarding the upcoming (Jharkhand) election…the situation here is very good, we alliance partners are one. All the 3 parties… pic.twitter.com/qSrDK8iuhk
— ANI (@ANI) August 7, 2024
झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, “इस बैठक का स्पष्ठ एजेंडा है, आगामी विधानसभा चुनाव। इस बैठक में गठबंधन में पार्टी अपनी राय कैसे रखेगी, गठबंधन कैसे मजबूती से चुनाव लड़ेगा। चुनाव में हम किस रणनीति से उतरेंगे, इन पर चर्चा होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए 20 वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है।”
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Congress chief Rajesh Thakur says, “The meeting has a clear agenda, the upcoming 2024 elections, how the party will get into it, how the party will put forward their opinions in the alliance. How the alliance will strongly contest the elections…with… pic.twitter.com/TUw5AP3ahp
— ANI (@ANI) August 7, 2024
बता दें कि इस साल नवंबर-दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है। विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को महज 16 सीटों पर ही जीत मिली थी। वहीं 81 विधानसभा सीटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 30 और भाजपा ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।