Jharkhand: Bus Catches Fire After Coming In Contact With Overhead Wire, Driver And Assistant Injured – Amar Ujala Hindi News Live

0
63


Jharkhand: Bus catches fire after coming in contact with overhead wire, driver and assistant injured

पुलिस प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झारखंड के दुमका जिले में एक बड़ा हादसा होते होते रहा गया। जमीन से महज 8 फीट की ऊंचाई पर लटका हाई-वोल्टेज बिजली के तार से एक बस में आग लग गई। जान बचाकर भागने में दो लोग घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है।

झारखंड के दुमका जिले के दिग्घी थाना क्षेत्र के श्रीअमदा गांव के पास एक हादसा हो गया। दरअसल किसी शादी के लिए बुक एक बस जो कि समारोह स्थल जा रही थी, उसमें हाई-वोल्टेज तार के संपर्क में आने से आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह का है। लगभग 11,000 वोल्ट के ओवरहेड तार के संपर्क में एक बस आ गई। 

हालांकि जिस समय यह हादसा हुआ, बस में यात्री नहीं थे। बस में सिर्फ ड्राइवर और सहायक मौजूद थे। आग लगने पर दोनों ही बस से कूद गए। जिससे दोनों घायल हो गए।

एक ग्रामीण ने बताया कि बिजली का तार जमीन से सिर्फ 8 फीट की ऊंचाई पर ही है। जिससे हमेशा ही डर बना रहता है। वहीं दिग्घी थाना के प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि ड्राइवर और सहायक को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। उन्होंने कहा, “हमने बिजली विभाग से कई बार बस की ऊंचाई बढ़ाने का अनुरोध किया। अगर बस में यात्री होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।”



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here