{“_id”:”67c553a49c064ce21e010175″,”slug”:”jharkhand-budget-2025-finance-minister-radha-krishna-kishore-will-present-it-in-the-house-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jharkhand Budget 2025: आज पेश होगा झारखंड का ‘अबुआ बजट’, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर करेंगे सदन में पेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Jharkhand Budget 2025 – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झारखंड विधानसभा में आज हेमंत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। बजट पेश करने से पहले राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने इसकी कॉपी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपी हैं।
Trending Videos
राज्य के विकास के लिए अहम बजट
झारखंड की जनता के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए अपना वार्षिक बजट पेश करेगी। यह बजट इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि हेमंत सरकार की सत्ता में वापसी के बाद यह उनका पहला बजट होगा। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सदन में “अबुआ बजट” (हमारा बजट) पेश करेंगे, जिसमें राज्य के विकास की प्राथमिकताओं को दर्शाया जाएगा।
हर वर्ग का ध्यान रखेगा “अबुआ बजट”
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बयान जारी कर कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, “झारखंड सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बारे में भी सोचती है। अबुआ बजट हर वर्ग के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास मॉडल को दर्शाएगा।”
झारखंडी पोशाक में पहुंचे वित्त मंत्री
बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर पारंपरिक झारखंडी पोशाक पहनकर सदन पहुंचे। हेमंत सरकार झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और अस्मिता को बचाने की बात पर जोर देती रही है, और वित्त मंत्री का यह अंदाज इसी सोच को दर्शाता है।