Jharkhand Bokaro Steel Plant Director Birendra Tiwari Met Cm Hemant Soren Initiative Taken In This Regard – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Jharkhand Bokaro Steel Plant Director Birendra Tiwari met CM Hemant Soren initiative taken in this regard

बीरेंद्र तिवारी ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झारखंड के प्रख्यात बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इन चार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। बता दें कि बीरेंद्र कुमार तिवारी कुशल टेक्नोक्रेट और प्रशासक के तौर पर जाने जाते हैं। बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बीआईटी, सिंदरी से बीटेक पूरा करने के ठीक बाद 15 जुलाई 1989 को सेल/बोकारो स्टील प्लांट में शामिल हुए। उन्होंने रांची के सेंट जॉन्स हाईस्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और इंटरमीडिएट संत जेवियर कॉलेज रांची से की।

Trending Videos

बीरेंद्र तिवारी ने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग से प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में सेल में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने लगभग तीस वर्षों तक विभिन्न क्षमताओं में कोक ओवन विभाग की सेवा की और विभाग के संचालन के विभिन्न पहलुओं का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 30 जून 2017 को उन्हें महाप्रबंधक (कोक ओवन) के पद पर पदोन्नत किया गया, जिसे बाद में 27 सितंबर 2019 से मुख्य महाप्रबंधक के रूप में फिर से नामित किया गया। एक अगस्त 2020 को उन्हें कुछ समय के लिए बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) का दायित्व सौंपा गया। तिवारी को एक जून 2021 से अधिशासी निदेशक (कोलियरीज डिवीजन) के पद पर पदोन्नत किया गया। जहां उन्होंने लगभग एक वर्ष बिताया। कोलियरीज डिवीजन में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कोलियरीज डिवीजन के तहत खदानों की परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए कई पहल की। 

तिवारी को 15 जून 2022 को बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (वर्क्स) के पद पर स्थानांतरित किया गया। बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक के रूप में अपना नया कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने वर्क्स डिवीजन के प्रमुख के रूप में संयंत्र का नेतृत्व करना जारी रखा। एक दूरदर्शी नेता, टेक्नोक्रेट और प्रशासक तिवारी को संयंत्र संचालन के विभिन्न पहलुओं में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। वह बोकारो पावर सप्लाई कंपनी (प्रा.) लिमिटेड (बीपीएससीएल) के निदेशक मंडल में भी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here