Jharkhand Bjp Holds Election Committee Meeting; Discussion On Selection Of Candidates – Amar Ujala Hindi News Live

0
61


Jharkhand BJP holds election committee meeting; Discussion on selection of candidates

झारखंड भाजपा
– फोटो : ANI

विस्तार


झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कमर कस रही है। रविवार को कई दिग्गज नेताओं ने उम्मीदवारों पर फैसला करने और जीत को मजबूत करने की रणनीति बनाने के लिए चुनाव समिति की बैठक की।

Trending Videos

बैठक में मौजूद असम के मुख्यमंत्री और राज्य चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पार्टी की समिति तीन उम्मीदवारों का चयन करेगी और उसके बाद संसदीय बोर्ड चुनाव लड़ने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार का चयन करेगा। उन्होंने पुष्टि की कि चुनाव समिति की बैठक सोमवार को दिल्ली में होने वाली है, जिसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों पर निर्णय लिया जाएगा तथा उम्मीदवारों की घोषणा एक सप्ताह के भीतर होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवारों के अधिकांश नामों की घोषणा एक साथ हो जाएगी।

 

भाजपा के घोषणा पत्र में ‘पांच प्रण’ की चर्चा

भाजपा ने शनिवार को झारखंड के युवाओं और महिलाओं के लिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में ‘पांच प्रण’ भी जारी किया। पार्टी की ओर से घोषित पांच वादों में ‘युवा साथी’, ‘गोगो दीदी योजना’, ‘घर साकार’, ‘लक्ष्मी जोहार’ और ‘सुनिश्चित रोजगार’ शामिल है। ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ‘घर साकार’ वादे के तहत सभी को घर देने का लक्ष्य है। ‘युवा साथी’ योजना के तहत युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ‘लक्ष्मी जोहार’ योजना के तहत सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं, ‘सुनिश्चित रोजगार’ योजना के तहत हम लगभग 87 लाख युवाओं के लिए रोजगार पाने का रास्ता भी खोलेंगे। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद 2 साल तक युवाओं को सहायता भी देंगे।

 

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री व झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा, विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित अन्य लोग बैठक में मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here