Jharkhand Assembly Election 2024: Pm Modi Did A Road Show In Ranchi, Said In Rally- Congress Break Society – Amar Ujala Hindi News Live – Jharkhand:रांची में पीएम मोदी ने किया रोड शो, जनसभा में बोले

0
30


Jharkhand Assembly Election 2024: PM Modi did a road show in Ranchi, said in rally- congress break society

रांची में रोड शो करते पीएम मोदी।
– फोटो : ANI/वीडियो ग्रैब

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड में प्रचार अभियान को लेकर जनसभाएं और रोड शो किया। उन्होंने रांची में रोड शो किया। करीब साढ़े तीन किमी लंबे रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू हुआ और न्यू मार्केट चौक पर समाप्त हुआ। पीएम का रोड शो दो विधानसभाओं रांची और हटिया से होकर गुजरा। इससे पहले बोकारो में जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है। उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश देते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा भी बुलंद किया।

 

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है- रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार। भाजपा-NDA का यहां एक ही मंत्र है। हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था। उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बनें, बिजली-पानी मिले, इलाज की सुविधा हो, पढ़ाई की सुविधा हो, सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले, लेकिन JMM सरकार के पिछले 5 साल में आपके हक की ये सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं।

संबंधित वीडियो





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here