Jhalawar Borewell Accident Live: Five-year-old Boy Falls Into Borewell In Jhalawar, Rescue Operations Underwa – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


06:01 PM, 23-Feb-2025

कलेक्टर बोले- पथरीली जमीन है, गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं

  • जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया- पथरीली जमीन है। आसपास गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं।
  • वहीं मध्य प्रदेश में एक्सपर्ट से संपर्क किया गया है, जिनके रात तक या सुबह जल्दी पहुंचने की उम्मीद है।

 

05:49 PM, 23-Feb-2025

मौके पर बचाव टीम पहुंची

05:43 PM, 23-Feb-2025

बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है

ग्रामीणों के अनुसार बोरिंग का यह गड्ढा करीब 150 गहरा बताया जा रहा है। ग्रामीण बच्चों को निकालने के लिए बोरिंग में रस्सी डाल रहे हैं और बच्चे को ऊपर खींचने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार फिलहाल बच्चे की बोरिंग से रोने की आवाज आ रही है। ग्रामीण प्रहलाद के परिजनों को सांत्वना देकर चुप कराने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी।

05:39 PM, 23-Feb-2025

कलेक्टर और एसपी पहुंचे

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर और एसपी ऋचा तोमर मौके पर पहुंच गए हैं। खुदाई के लिए 5 जेसीबी मशीन लगाई गई हैं।

05:33 PM, 23-Feb-2025

Jhalawar Borewell News Live: एमपी की एक्सपर्ट टीम के संपर्क में कलेक्टर, जेसीबी से खुदाई जारी…बिलख रहा बच्चा

झालावाड़ में 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे ट्यूबवेल (बोरवेल) में गिर गया। वह 30 फीट गहराई में फंसा है। हादसा डग थाना इलाके में रविवार दोपहर करीब 1:40 बजे पाडला गांव में हुआ। बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए बोरवेल से 70 से 80 फीट की दूरी पर 5 जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है। इसी के साथ बोरवेल में रस्सी डालकर बच्चे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। झालावाड़ से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। कोटा से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, 2 दिन पहले ही खेत में बोरवेल खुदवाया था। बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here