रोते-बिलखते मृतका के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जहानाबाद में एक चौकीदार ने अपनी ही चाची को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। मामला जहानाबाद के ओकरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। घटना अवैध संबंध का विरोध करने को लेकर हुई है। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, ओकरी थाना क्षेत्र की 65 वर्षीय महिला जिया मनी देवी अपने भतीजे चौकीदार का अपनी बहू से अवैध संबंध का विरोध करती थी। चौकीदार बहू को छिपा-छिपा कर पैसा दिया करता था। शुक्रवार की देर शाम जब इस बात की जानकारी सास को लगी तो उसने इसका विरोध किया। इससे नाराज चौकीदार ने आवेश में आकर अपनी चाची को लाठी-डंडे से मार पीटकर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गया।
उसके बाद जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो आनन-फानन में उसे निजी क्लिनिक ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आ ही रहे थे कि महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर मृतका के पति ने बताया कि चौकीदार गलत नीयत से उसकी बहू को पैसा देता था। इसका मेरी पत्नी ने विरोध किया तो चौकीदार ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पिटाई से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। आरोप चौकीदार पर लगाया जा रहा है कि उसके बहू के साथ अवैध संबंध थे। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। जांच के बाद ही दोषी चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।