Jehanabad News: Student Returning From Tuition Died In Road Accident, Angry People Burn Hyva Truck – Amar Ujala Hindi News Live

0
40


Jehanabad News: Student returning from tuition died in road accident, angry people burn Hyva truck

गुस्साए लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानाबाद में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र को हाइवा ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल काटा। इस दौरान उन्होंने हाइवा ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के आक्रोश को शांत करने में जुटी रही। वहीं, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना घोसी थानाक्षेत्र के अहियासा गांव के पास की है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, अहियासा गांव निवासी सुदर्शन राम का बेटा शिवम कुमार नौसहारा चक्र से ट्यूशन पढ़कर गुरुवार की देर शाम अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही गांव के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ट्रक धू-धू कर जलने लगा।

इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। ग्रामीणों ने चालक को भी बंधक बना लिया था और उसे मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण घटना घटी है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here