Jeet Adani-diva Shah Got Married, Father Gautam Adani Donated Rs 10000 Crore – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Jeet Adani-Diva Shah got married, father Gautam Adani donated Rs 10000 crore

गौतम अदाणी के बेटे जीत ने दिवा शाह से की शादी।
– फोटो : ani

विस्तार


उद्योगपति और अदाणी समूह के चैयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी बेहद ही साधारण और पारंपरिक समारोह में अहमदाबाद में हुई। गौतम अदाणी ने विवाह समारोह की कुछ तस्वीरें साझा कर दोनों को आशीर्वाद दिया है। जीत अदाणी और दिवा शाह की सगाई 14 मार्च, 2023 को एक समारोह में हुई, जिसमें उनके करीबी दोस्त और पारिवारिक मित्र शामिल हुए थे। 

Trending Videos

 

10,000 करोड़ रुपये किए दान 

वहीं, बेटे जीत की शादी में गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान करके ‘सेवा’ करने का संकल्प भी लिया। बता दें कि इस दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में प्रयोग किया जाएगा।

 

गौतम अदाणी ने शुभचिंतकों से मांगी माफी

बेटे की शादी की तस्वीरें साझा तक अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने  कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। शादी आज अहमदाबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ प्रियजनों के बीच संपन्न हुई। यह एक छोटा और बेहद निजी समारोह था, इसलिए हम चाहकर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैं अपनी बेटी दिवा और जीत के लिए आप सभी से सच्चे दिल से आशीर्वाद और प्यार की कामना करता हूं।”

जीत अदाणी के बारें में जानिए

जीत अदाणी, अदाणी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं, विकलांग लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2019 में अदाणी समूह में ग्रुप सीएफओ के कार्यालय में अपना करियर शुरू किया। वहां उनकी जिम्मेदारी समूह के रणनीतिक वित्त, पूंजी बाजार, जोखिम और शासन नीति पर ध्यान केंद्रित करना था। जीत पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं। वे एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं। वे अपनी मां प्रीति अदाणी से भी प्रेरित हैं, जिन्होंने गुजरात के मुंद्रा में एक छोटे से ग्रामीण प्रोजेक्ट से अदाणी फाउंडेशन को बदलाव की ताकत में बदल दिया।

कौन हैं दिवा शाह?

दिवा जैमिन शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं, जो सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक भी हैं। इस प्रसिद्ध हीरा निर्माण फर्म का मुंबई और सूरत में कारोबार है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here