Jammu : Yasmin Also Lost The Battle Of Life, 17 Deaths So Far Due To Mysterious Disease – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Jammu : Yasmin also lost the battle of life, 17 deaths so far due to mysterious disease

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार


पिछले आठ दिन से जिंदगी के लिए जंग लड़ रही राजोरी के बड्डाल गांव की 15 वर्षीय यास्मीन कौसर ने रविवार को एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में दम तोड़ दिया। पिछले 43 दिनों में गांव के तीन परिवारों के 12 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गठित अंतर मंत्रालयीय टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम ने जम्मू और राजोरी में अफसरों के साथ बैठक कर घटनाक्रम की जानकारी ली। सोमवार को टीम बड्डाल जाएगी। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, बड्डाल में सेवाकार्य में सेना भी जुट गई है।

Trending Videos

बड्डाल गांव में हुई मौतों का कारण जानने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की 11 सदस्यीय उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयीय टीम रविवार को जम्मू पहुंची। केंद्रीय टीम ने जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल कार्यालय में दोपहर में करीब डेढ़ घंटे तक संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर बड्डाल के घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जम्मू कश्मीर के सचिव डाॅ. आबिद रशीद शाह ने टीम को पूरे घटनाक्रम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य निदेशक जम्मू डाॅ. राकेश मगोत्रा, जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल डाॅ. आशुतोष गुप्ता, जीएमसी के सभी विभागों के एचओडी, एपिडेमियोलॉजिस्ट (महामारीविद) डाॅ. हरजीत राय मौजूद रहे।

जम्मू में बैठक के बाद सभी प्रमुख अधिकारी केंद्रीय टीम के साथ राजोरी पहुंच गए। यहां शाम को केंद्रीय टीम ने स्थानीय जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना के बारे में उनसे भी जानकारियां लीं। केंद्रीय टीम में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, फूड सेफ्टी, कृषि, रसायन एवं उर्वरक, जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल हैं। ये टीम बड्डाल में हुई मौतों के कारणों की जांच करने के साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए सुझाव भी देगी।

बड्डाल में लगातार हो रही मौतें पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग भी मान चुका है कि देश के प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं में भेजे गए नमूनों की जांच में किसी तरह के संक्रामक रोग की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ नमूनों में टाॅक्सिन यानी जहरीला पदार्थ मिला है। इससे आशंका है कि सभी मौतें किसी जहर की वजह से हुईं। उधर, पुलिस आपराधिक पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके लिए उच्च स्तरीय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) लगाई गई है।

शकिया बेगम को अस्पताल से मिली छुट्टी

जीएमसी राजोरी में भर्ती मोहम्मद असलम की पत्नी व यास्मीन की मां शकिया बेगम की तबीयत में सुधार हुआ है। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

सेना ने टेंट, राशन और जरूरी सामान मुहैया कराए

बड्डाल में सेना भी सेवा कार्य में जुट गई है। सेना ने लोगों को टेंट, राशन, पानी और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रही है। स्थानीय निवासी मोहम्मद बशीर ने बताया कि सेना ने हमें 4-5 दिनों के लिए भोजन, पानी के साथ ही जरूरी सामान मुहैया कराया है। इस मुश्किल घड़ी में सेना की मदद के लिए हम आभारी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here