Jammu Kashmir Assembly Election Voting For The Third And Final Phase Today – Amar Ujala Hindi News Live

0
45


Jammu Kashmir Assembly Election Voting for the third and final phase today

J&K Elections
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का तीसरा व आखिरी चरण निर्णायक होगा। सत्ता की चाबी इसी चरण के परिणामों से निकलेगी। सबसे अधिक 40 सीटों पर इसी चरण में मंगलवार को मतदान होगा। भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू, सांबा, कठुआ व उधमपुर की 21 में 18 सीटें जीतकर पीडीपी के साथ मिलकर पहली बार सरकार बनाई थी। जम्मू जिले की दो सीटों पर नेकां को जीत मिली थी। जम्मू संभाग में 24 और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा, कुपवाड़ा व बारामुला की 16 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान होगा।

Trending Videos

अंतिम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सोमवार को मतदान वाले सभी सात जिलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं, जो देर शाम तक गंतव्य तक पहुंच गईं। चुनाव में कोई खलल न डाल सके, इसलिए 86 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। कुल 39.18 लाख मतदाता 415 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

तीसरे चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इनमें 39 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बारामुला जिलों की करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उड़ी, बारामुला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज (एसटी) में 16 विधानसभा सीटों पर 40 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जम्मू संभाग के कठुआ जिले में बनी, बसोहली, कठुआ, जसरोटा और हीरानगर सीटों पर 10 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे। जम्मू जिले की बिश्नाह (एससी), सुचेतगढ़ (एससी), आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर (एससी), छंब सीटों पर 20 हजार और उधमपुर की उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूरब, चिनैनी, रामनगर (एससी) सीटों पर 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए गए हैं। सांबा जिले की विजयपुर, रामगढ़ और सांबा सीट पर छह हजार सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में मतदान होगा।

तीसरे चरण में बॉर्डर की छह सीटें

तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी छह सीटें हैं। इनमें हीरानगर, रामगढ़, बिश्नाह, सुचेतगढ़, मढ़, छंब सीट शामिल हैं। पिछले चुनाव में इन जगहों पर गोलाबारी होती थी। जिससे अब लोगों को राहत है। इससे इन सीटों पर अधिक मतदान की उम्मीद है।

तीसरे चरण का मतदान

40 सीटें- 16 कश्मीर, 24 जम्मू

कुल मतदाता- 39.18 लाख

20,09,033 पुरुष

19,40,092 महिला

240 विशेष, 5060 मतदान केंद्र

415 उम्मीदवार मैदान में



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here