Omar Abdullah
– फोटो : ANI
विस्तार
16 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले उमर अब्दुल्ला के गांदरबल विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखने और बडगाम सीट खाली करने की संभावना है।
सूत्रों का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है कि गांदरबल उमर के लिए भावनात्मक रूप से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह वही निर्वाचन क्षेत्र है जहां से राज्य में उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई थी।
इतना ही नहीं यह सीट अब्दुल्ला परिवार के लिए एक पुश्तैनी सीट भी रह चुकी है। यहां से उमर उससे पहले उनके पिता डॉ फारूक अब्दुल्ला और उससे पहले उनके दादा शेख मोहम्मद अब्दुल्ला नेतृत्व कर चुके हैं।
अतीत को देखें तो उस हिसाब से उमर अब्दुल्ला इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो परिवार और पार्टी में उनके करीबी लोगों ने भी उमर को गांदरबल में कब्जा बरकरार रखने की सलाह दी है।