Jake Sullivan India-us Relationship Where It Stands Today Significant Achievement Of Biden Administration – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Jake Sullivan India-US relationship where it stands today significant achievement of Biden administration

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कहा कि भारत-अमेरिका संबंध आज जिस स्थिति में हैं, वह बाइडन प्रशासन का एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। नए प्रशासन के साथ भी द्विपक्षीय रिश्ते मजबूत होंगे।

Trending Videos

व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में एक गोलमेज बैठक के दौरान सुलविन ने कहा, मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका संबंध आज एक मजबूत स्थिति में है। इसमें बाइडन प्रशासन का अहम योगदान है। सुलिवन इस सप्ताह की शुरुआत में नई दिल्ली आए थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत के डोभाल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में शासन परिवर्तन में अमेरिका की किसी भी भूमिका से इनकार किया और उम्मीद जताई थी कि पन्नू हत्या मामले से संबंधित जवाबदेही का मुद्दा अगले प्रशासन के दौरान भी जारी रहेगा।

पन्नू की हत्या की कोशिश से संबंधित सवाल के जवाब में सुलविन ने कहा, हमें इस तथ्य के बाद के परिणामों को संभालना था कि एक अमेरिकी नागरिक की हत्या करने का प्रयास किया गया था। हमने उस पर काम किया। इस काम अभी जारी है। हमने इसे इस तरह से किया कि जिससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों में कोई कमी न आने पाए। साथ ही हमारे सिद्धांतों और हमारे मूल्यों पर भी इसका असर न पड़े।

चार वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हुए, आगे भी होंगे

पिछले चार वर्षों में भारत-अमेरिका संबंधों पर उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो पिछले चार वर्षों में रिश्ते और मजबूत हुए हैं। हम जो कुछ करने में सक्षम हुए हैं, उसकी परिणति प्रतिबंधित सूची से संस्थाओं को हटाने के लिए हमारे द्वारा घोषित महत्वपूर्ण कदम के रूप में हुई है। यह आपको दिखाता है कि रिश्ते कितनी दूर तक पहुंचे हैं। हमारे रिश्ते सिर्फ एक सीधी रेखा में नहीं है, बल्कि बहुआयामी है। हमारे रिश्ते, सुरक्षा, निवेश, रणनीतिक साझेदारी, तकनीक, नवाचार हर क्षेत्र में बेहतर हुए हैं। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में ट्रंप प्रशासन से भी रिश्ते बेहतर ही होंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here