Jaipur News Nahargarh Hills Tragedy One Brother Dead Another Still Missing – Amar Ujala Hindi News Live

0
37


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन

Updated Mon, 02 Sep 2024 12:55 PM IST

Jaipur: जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके से नाहरगढ़ के चरण मंदिर घूमने जाने को कहकर निकले दो भाइयों में से बड़े भाई राहुल पाराशर का शव पहाड़ियों पर मिला है। छोटा भाई आशीष अभी लापता है। एसडीआरएफ और पुलिस ने पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।


Jaipur News Nahargarh Hills Tragedy One Brother Dead Another Still Missing

पहाड़ी पर सर्च अभियान जारी
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


नाहरगढ़ के चरण मंदिर घूमने जाने की बात कहकर रविवार को घर से निकले दो भाई रात तक घर नहीं पहुंचे। सुबह नाहरगढ़ में एक भाई की लाश झाड़ियों में मिली। अब दूसरे की तलाश जारी है। उधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कल उनकी मदद नहीं की और अपने स्तर पर ढूंढने को कहा।

Trending Videos

रविवार रात परिजन थाने के बाहर जुट गए और हंगामा किया। इसके बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस एक्टिव हुई। रात 11 बजे सिविल डिफेंस को जानकारी दी गई। सिविल डिफेंस की टीम ने सोमवार सुबह 5 बजे तक पहाड़ी एरिया में चरण मंदिर, हथनीकुंड, नाहरगढ़ टांका, चांदमारी की पहाड़ी और जंगल के इलाकों में सर्च किया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा।

 

सोमवार सुबह दोबारा टीमों को सर्च के लिए रवाना हुईं। इस दौरान नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर राहुल की बॉडी टीम को मिल गई। आशीष का सुराग अभी नहीं लगा है। दोनों के पिता सुरेश पाराशर शास्त्री नगर में ही कांजी बड़े की दुकान चलाते हैं। राहुल एमए की पढ़ाई कर रहा था। आशीष बीए की पढ़ाई कर रहा है। पिता सुरेश का रो-रो कर बुरा हाल है। वे अभी भी शास्त्रीनगर थाने बैठे हुए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here