सिंचाई विभाग के अनुसार, बांध की भराव क्षमता 17 फीट है और लगातार बारिश के कारण यह ओवरफ्लो हो रहा था। लोगों को बांध के किनारे सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। बावजूद लोग मान नहीं रहे।
ओवर फ्लो होता कानोता बांध।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांध के ओवरफ्लो होने से भारी संख्या में लोग बांध पर चल रही चादर को देखने के लिए पहुंचे थे। पांच लोगों का ग्रुप भी बांध पर चल रही चादर देखने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान ये ग्रुप मोबाइल फोन में रील बनाने लगा। रील बनाने के चक्कर में अचानक पैर फिसला और पांचों लोग बहाव में बह गए।
घटना के तुरंत बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। सिंचाई विभाग के अनुसार, बांध की भराव क्षमता 17 फीट है और लगातार बारिश के कारण यह ओवरफ्लो हो रहा था। लोगों को बांध के किनारे सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है फिर भी लोग मान नहीं रहे और हादसे का शिकार हो रहे हैं।
भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित
जयपुर में भारी बारिश और जल भराव के चलते जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को सोमवार का अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं।