Jaipur News: A Massive Fire Broke Out In Stc Mall Of New Aatish Market, 10 Fires In 2 Hours – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Jaipur News: A massive fire broke out in STC Mall of New Aatish Market, 10 fires in 2 hours

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में आज सुबह 6 बजे एक कॉम्पलेक्स में आग लग गई। न्यू आतिश मार्केट स्थित इस कॉम्प्लेक्स में कई शोरूम और ऑफिस हैं। आगजनी के दौरान यहां पर कोई नहीं था। न्यू आतिश मार्केट में गार्ड का काम करने वाले सतीश ने धुआं उठता देखकर पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। 

Trending Videos

फायर ऑफिसर देवांग यादव ने बताया- सनी कॉम्पलेस की पांचवीं मंजिल पर थर्मल इंसूलेंस का ऑफिस है। सुबह करीब 6 बजे बंद ऑफिस से अचानक धुएं का गुबार उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। भीषण आग की लपटें उठते देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया।

आग लगने की सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। ऑफिस का लॉक तोड़कर आग बुझाना शुरू किया गया। हाइड्रोलिक सहित 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग से ऑफिस में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here